राजकीय पॉलिटेक्निक में वेब डिजाइन पर कार्यशाला आयोजित

कार्यशाला में छात्रों को दी कई जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | March 21, 2025 8:39 PM
an image

-18-प्रतिनिधि, अररिया इंफोकॉर्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में वेब डिजाइन व विकास पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक वेब विकास में आवश्यक कौशल से लैस करना है. इस व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एचटीएमएल, सीएसएस,जावास्क्रिप्ट, उत्तरदायी डिजाइन, यूआई/यूएक्स सिद्धांत व उन्नत फ्रेमवर्क शामिल हैं. जो छात्रों को वेबसाइट निर्माण के साथ उनके विकास में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं. इंफोकॉर्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञ सत्र आयोजित कर रहे हैं. जो उद्योग की अंतर्दृष्टि व व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करता है. इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल अभिजीत कुमार के अलावे छात्रों, संकाय सदस्यों और प्रौद्योगिकी उत्साही लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version