यौन उत्पीड़न की रोकथाम को ले कार्यशाला आयोजित
विभिन्न योजनाओं कीदी विस्तृत जानकारी
अररिया. महिला विकास निगम द्वारा राजकीयकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षित, सम्मानजनक व समान अवसर उपलब्ध कराने को लेकर बेहतर माहौल का निर्माण के प्रति कर्मियों को जागरूक करना था. कार्यशाला में जिला परियोजना प्रबंधक लोभा कुमारी ने पोस अधिनियम के प्रावधानों, आंतरिक समिति के गठन की प्रक्रिया व महत्व के साथ-साथ महिला विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आंतरिक समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिलता है. इस मौके पर पारा लीगल पर्सन मेनिका कुमारी ने कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा के विभिन्न स्वरूपों, उससे बचाव के उपाय, आंतरिक समिति के गठन की विधि व उसके लाभों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण व सकारात्मक वातावरण बनाये रखने की बात कही. कार्यक्रम में राजकीयकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी फैकल्टी, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
