जीविका सीएम के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा

महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को कथित रूप से उगाही का माध्यम बना दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 19, 2025 7:36 PM

महिला रोजगार योजना के नाम पर उगाही का आरोप भरगामा. महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को कथित रूप से उगाही का माध्यम बना दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. प्रखंड की नया भरगामा पंचायत अंतर्गत हिंगवा गांव वार्ड 12 से मामला सामने आया है. महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार का लाभ दिलाने के नाम पर गरीब महिलाओं से अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जीविका की कम्युनिटी मोबिलाइज़र (सीएम) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि जीविका सीएम नेहा प्रवीण ने करीब तीन माह पूर्व दर्जनों महिलाओं से प्रति महिला 2,000 की राशि योजना में नाम जोड़ने व लाभ दिलाने के नाम पर वसूल ली. इसके बावजूद अब तक न तो किसी महिला को योजना का लाभ मिला व न ही वसूली गयी राशि वापस की गयी. महिलाओं का कहना है कि हाल ही में दोबारा 200 की अतिरिक्त मांग किये जाने से उनका धैर्य टूट गया व वे आंदोलन को मजबूर हो गयी. ठगी व शोषण से आक्रोशित महिलाओं ने एकजुट होकर सीएम नेहा प्रवीण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि सरकारी योजना के नाम पर पैसे लेना पूरी तरह गैर-कानूनी है व इससे गरीब महिलाओं के साथ खुला अन्याय हुआ है. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बीडीओ व जीविका के बीपीएम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो वे सड़क जाम सहित बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगी. महिलाओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल गरीब तबके के विश्वास को तोड़ती है, बल्कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की साख पर भी सवाल खड़े करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है