सरकार की योजनाओं से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर : बीडीओ

सिरसिया हनुमानगंज पंचायत भवन परिसर में महिला संवाद

By PRAPHULL BHARTI | May 28, 2025 12:02 AM

भरगामा. महिलाओं को सशक्त बनाने व उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी. यह कार्यक्रम बिहार सरकार के महिला सशक्तीकरण अभियान का हिस्सा है. जिसका मकसद है ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तक कल्याणकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, ग्रामीण महिलाएं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. आयोजन के दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका योजना, स्वयं सहायता समूह, महिला हेल्पलाइन, बाल विवाह व दहेज विरोधी अभियान आदि की जानकारी दी गयी. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि आज की महिला सिर्फ घर तक सीमित नहीं है. उसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का हक है. सरकार की यह योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि गांव की अंतिम पंक्ति की महिला तक भी इन योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचे. मौके पर जीविका बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, आंगनबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी, भीइओ सुंजन कुमारी, सीएम सोनी कुमारी, सीसी नीलू मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है