मारपीट में महिला घायल

आपसी विवाद में हुई मारपीट

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 16, 2025 7:34 PM

अररिया. बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट एक महिला बीवी शकिला घायल हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जिसका इलाज डॉ कुमार मार्कंडेय के देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दिया गया है.

युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

अररिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव में रविवार को युवक प्रदीप कुमार ने चूहा मारने की दवा खा ली, जिससे युवक बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जिसका इलाज डॉ कुमार मार्कंडेय की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है