3200 पीस नशीली दवा के साथ महिला गिरफ्तार

आरोपित महिला को भेजा न्यायिक हिरासत में

By PRAPHULL BHARTI | March 19, 2025 8:31 PM

-14- प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टिकुलिया बस्ती से भारी मात्रा में नशीली दवाई के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान नूरजहां खातून पति सदरुल टिकुलिया वार्ड संख्या 03 के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके घर से 3200 पीस नशीली दवाई बरामद की. इन नशीली दवाओं में नाइट्रोशन, एविल व अन्य दवाई शामिल हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि आरोपित महिला से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर कुशमाहा एसएसबी ने 44 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं तस्कर एसएसबी को देखकर मौके पर से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है