जिले में एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद
लक्ष्य की प्राप्ति पर संशय बरकरार
प्रतिनिधि, अररिया जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीददारी आगामी 01 अप्रैल से शुरू होगी. जो 15 जून तक संचालित होगा. रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सरकार ने किसानों से गेहूं की खरीद के लिए प्रति क्विंटल 2425 रुपये की कीमत निर्धारित की है. जिले के विभिन्न व्यापार मंडल व पैक्स के माध्यम से गेहूं की बिक्री के प्रति किसानों को आकर्षित करने के उद्देश्य से गेहूं की खरीद को लेकर सरकारी समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 150 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. बीते साल निर्धारित दर 2275 रुपये की तुलना में सरकारी समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2245 रुपये कर दिया गया है. फिलहाल सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के इच्छुक किसानों का पंजीकरण जारी है. अब तक 400 से अधिक किसानों का पंजीकरण अब तक होने की जानकारी है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सहकारिता विभाग ने जिले के लिये 1730 एमटी गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. गौरतलब है कि पिछले साल लक्ष्य के अनुरूप जिले में गेहूं की अधिप्राप्ति नहीं हो सका था.
निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति पर संशय
बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला सहकारिता विभाग लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद में असफल रहा था. विभाग द्वारा निर्धारित 4308 एमटी गेहूं के खरीद की तुलना में उपलब्धि महज 24 एमटी ही रही. पिछले वर्ष की तरह अभी से ही जिले में गेहूं खरीद संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. खुले बाजारों में गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीद हो रही है. लिहाजा किसानों के लिए सहकारिता विभाग के हाथों गेहूं बेचने पर संशय व्याप्त है. वहीं भुगतान में होने वाली देरी सहित अन्य विभागीय प्रक्रियाओं से बचने के लिए किसान खुले बाजारों में ही अच्छी कीमत पर अपना गेहूं बेचना चाहेंगे. हालांकि विभाग किसानों को महज 48 घंटों में भुगतान का दावा कर रहा है.
खरीद की प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटा विभाग
जिला सहकारिता पदाधिकारी रामजी राय ने बताया कि विभाग अपने स्तर से खरीद की प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटा है. विभागीय अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं. किसानों से गेहूं की खरीद के लिए 31 समिति का चयन किया गया है. किसानों को सहकारिता विभाग के हाथों गेहूं बेचने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
