वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ उठे आवाज

कहा, यह बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ

By PRAPHULL BHARTI | April 5, 2025 8:34 PM

-12-प्रतिनिधि, अररिया वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब जिले में भी विरोध की चिंगारी उठ रही है. जन सुराज पार्टी के नेता फैसल जावेद यासीन ने अररिया प्रखंड के चंद्रदई पंचायत स्थित हटिया कॉलोनी मैदान में गत 04 अप्रैल 2025 की देर शाम दर्जनों ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में वक्फ संशोधन बिल 2024 पर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें स्थानीय लोगों ने इस बिल को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की. फैसल जावेद यासीन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है व इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. बैठक के अंत में उपस्थित लोगों ने बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. इस बैठक में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव आवाज उठाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है