पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
आजादी के बाद भी यहां के लोग पुल के लिए तरस रहे हैं
दर्जनों पंचायत, प्रखंड व कई जिलाें को आपस में जोड़ती है यह सड़क अररिया. अररिया जिला के मिर्जापुर पंचायत स्थित महचनदा गांव वार्ड संख्या 04 व 05 के ग्रामीण बुधवार को फरियानी नदी पर पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें पंचायत मिर्जापुर के अलावा अगल बगल के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. फारबिसगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित महाचंदा गांव के बगल से बहने वाली फरियानी नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलन व प्रदर्शन करते आ रहे हैं. लेकिन आजादी के बाद भी इस घाट पर नदी में पुल नहीं बनने से इलाके के लोग व खासकर किसान परेशान हैं. वहीं इसके लिए लगातार आंदोलन व प्रदर्शन हो रहा है, आजादी के इतने दशकों के बाद भी इलाके के लोग एक अदद पुल के लिए तरस रहे हैं. ,प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अबु बकर, मो सरफुद्दीन, मौजीबुर रहमान,लक्ष्मी यादव, पवन यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि महाचंदा घाट पर पुल नहीं रहने के कारण फारबिसगंज, रानीगंज व भरगामा प्रखंड को आपस में जोड़ने वाली ये महत्वपूर्ण सड़क किसी काम की नहीं है. वार्ड संख्या 04 व 05 के किसानों की अधिक खेती नदी के उस पार पश्चिम में है. जिससे वहां से फसल लाने में 10 से 15 किलोमीटर दूर से आना जाना पड़ता है. क्योंकि अधिकांश खेती हमलोगों का नदी के उस पार में है. इस पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अपने विधायक व सांसद को भी समस्या से अवगत कराया. लेकिन किसी ने संजीदगी से उनके समस्या को नहीं लिया. ग्रामीण वारिश रज़ानूर, अनवर आलम, उमानंद साह, फारूक आदि ने कहा कि इस धार पर अभी दर्जनों किसान किसान व महिलाओं की नदी पार करने के कारण मौत हो चुकी है. ग्रामीण ने अपने सांसद व विधायक से पुल निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी अगर इस घाट पर पुल निर्माण नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
