खस्सी चुराकर बाइक से भाग रहे तीन युवकों को भीड़ ने पीटा
प्रखंड क्षेत्र के वरदाहा गांव में सोमवार की शाम खस्सी चोरी कर भाग रहे बाइक सवार तीन युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के वरदाहा गांव में सोमवार की शाम खस्सी चोरी कर भाग रहे बाइक सवार तीन युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद नरपतगंज पुलिस के हवाले कर दिया. नरपतगंज पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी सौरभ कुमार पिता कृत्यानंद मंडल, अर्जुन मंडल पिता परशुराम मंडल व बिरजू कुमार मंडल पिता रामफल मंडल है. जानकारी अनुसार वरदाहा के समीप सड़क किनारे वरदाहा निवासी रामप्रवेश सिंह पिता स्व भुवनेश्वरी सिंह का खस्सी सड़क किनारे बंधा था. इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक उसको बाइक पर लेकर भागने लगा. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों के नजर खस्सी पर पड़ गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर तीनों युवक को खस्सी के साथ पकड़ कर तीनों की पिटाई कर दी. नरपतगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने तीनों युवकों को खस्सी के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. वहीं पीड़ित रामप्रवेश सिंह ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों युवकों से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
