जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग

लोगों ने की सड़क बनवाने की मांग

By PRAPHULL BHARTI | April 4, 2025 8:24 PM

9-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण व मुख्य सड़के की स्थिति जर्जर हो चुकी है. जर्जर सड़क पर लोगों को चलने की विवशता बनी हुई है. इस दिशा में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पा रहा है. खासकर प्रखंड मुख्यालय से मजलिसपुर होते हुए किसान चौक से सतघरा जाने वाली मार्ग पर सैकड़ों गड्ढे व जगह पर पिचिंग उखड़ जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही स्थिति पलासी खेखवा चौक से लक्ष्मी मंदिर मालद्वार, बरहट गोपालनगर से धर्मगंज कासत चौक तक का है. सड़कों की जर्जर स्थिति व व विभाग का उदासीनता को देखते हुए आमजनों ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्गों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है. ——– मारपीट में घायल, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बलुआ कलियागंज वार्ड संख्या 12 निवासी प्रदीप चौधरी ने गुरुवार देर शाम को गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल प्रदीप चौधरी को आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी पलासी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रदीप चौधरी ने पलासी थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सतीश कुमार यादव व विनेश कुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है