अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ एक दिसंबर से
जिला लीग अंडर-16 चैंपियनशिप 2025-26 का कार्यक्रम जारी
अररिया. बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा जिला लीग अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन 01 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में जिले की 05 प्रमुख अंडर-16 टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में जयेश क्रिकेट अकादमी फारबिसगंज, जिला क्रिकेट अकादमी अंडर-16 अररिया, जयेश क्रिकेट अकादमी रेड फारबिसगंज, क्रिकेट अकादमी जूनियर, फारबिसगंज व इंडस स्पोर्टिंग क्लब अंडर-16 अररिया शामिल हैं. बताया गया कि टूर्नामेंट का पहला मैच 01 दिसंबर को जयेश क्रिकेट अकादमी, फारबिसगंज व जिला क्रिकेट अकादमी अंडर-16, अररिया के बीच खेला जायेगा. इस लीग चरण में कुल 10 मैच खेले जायेंगे. जिनके आधार पर चयनित शीर्ष पर पहुंचे दो टीम फाइनल में प्रवेश करेंगी. फाइनल मुकाबला आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होगा. प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना व क्रिकेट के स्तर को ऊंचा उठाना है. अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास व मानद सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारी व सदस्य पूरी तरह तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
