अनियंत्रित ट्रक ने पीपल के वृक्ष में मारी टक्कर, चालक घायल

नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर पचगछिया बहरदार टोला के समीप हादसा

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 25, 2025 7:02 PM

नरपतगंज. नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पचगछिया बहरदार टोला के समीप सोमवार देर रात अनियंत्रित सेब लोड ट्रक पीपल के वृक्ष में टकरा गया. हादसे में चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चालक को बाहर निकलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. हालांकि घटना के दौरान आसपास मौजूद जागेश्वर बहरदार समेत कई लोग बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या 0 5जी 3895 का चालक बरमूला निवासी मो मुस्ताक सेब लोड कर श्रीनगर से सिलीगुड़ी जा रहा था. इसी बीच नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर पचगछिया बहरदार टोला के समीप ट्रक ने अनियंत्रित होकर एनएच के साइड में लगे पीपल के वृक्ष में टक्कर मार दी. घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं जागेश्वर बहरदार जो अपनी किराना दुकान में सोए हुए थे, घटना में बाल-बाल बचे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है