युवती के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

युवती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ा

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 11, 2025 6:46 PM

भरगामा. थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय युवती के साथ बुधवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया गया कि वह अपने घर से कदमाहा स्थित अपनी बहन के यहां जाने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में वीरनगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 के दो युवकों 25 वर्षीय मो नौशाद पिता मो हमिद व 25 वर्षीय मो इंजार पिता टुनटुन ने उसको रोक कर अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया. इसके बाद जेबीसी नहर के पश्चिमी किनारे स्थित बांसबाड़ी इलाके में ले जकार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. तुरंत डायल 112 को मामले की सूचना दी. पुलिस टीम के मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों समेत पीड़िता को थाना लाया. अनुसंधानकर्ता रंजना गुप्ता ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है