दो मजदूर हुए नशाखुरानी के शिकार

दोनों मजदूरों का चल रहा इलाज

By PRAPHULL BHARTI | April 20, 2025 7:46 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के बड़कुड़वा वार्ड संख्या 08 निवासी सुमन कुमार पिता महेश कुमार मंडल व मंदीप कुमार पिता जितेंद्र मंडल पंजाब से मजदूरी कर ट्रेन से घर वापस आ रहा था. कि कटिहार में दोनों मजदूर जोगबनी के लिए ट्रेन पर चढ़ा. जब पूर्णियां पहुंचा तो ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने बिस्कुट खाने के लिए दिया. बिस्कुट खाने के बाद दोनों मजदूर को नशा होने लगा. जबतक ट्रेन जोगबनी पहुंचता नशा खुरानी गिरोह ने दोनों मजदूरों का बैग, मोबाइल सहित साथ में रखे सभी सामना लेकर फरार हो गये. नशे में मजदूर की तलाशी ली गयी तो पुलिस को आधार कार्ड मिला. जिसके आधार पर रेल पुलिस ने मजदूरों के परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजनों ने दोनों मजदूरों को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा आया. जहां दोनों मजदूर का इलाज जारी है. इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि दोनों मजदूर खतरे से बाहर है. दोनों मजदूर को धीरे धीरे होश में आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है