अवैध खनन मामले में दो वाहनों को किया जब्त

अवैध खनन पर विभाग की कड़ी नजर

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 14, 2025 7:15 PM

अररिया. रविवार को खान निरीक्षक, अररिया द्वारा अररिया, फारबिसगंज व कुर्साकांटा क्षेत्र के विभिन्न चिह्नित स्थानों पर छापामारी अभियान संचालित किया गया. छापेमारी के क्रम में अररिया, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के आस-पास से होकर गुजरने वाले नहर में बालू व मिट्टी के अवैध खनन कर परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टरों को जब्त अधिकारियों ने जब्त कर लिया. अररिया से जब्त वाहन, कुर्साकांटा से जब्त वाहन दोनों वाहनों के विरुद्ध दो लाख सात हजार का दंड अधिरोपित किया गया है. बताया गया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्ति व वाहनों पर विभाग की कड़ी नजर है. जिला प्रशासन संबंधित मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक अवैध खनन, परिवहन व भंडारण संबंधी मामलों में विभाग द्वारा 445 स्थानों पर छापामारी की गयी है. इस कार्रवाई में कुल 74 वाहन जब्त किये गये हैं. तीन मामलों में प्राथमिकी व जुर्माना के रूप में 109 लाख 06 हजार रुपये वसूले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है