अररिया नप में दो सुलभ शौचालयों की 2.4 लाख में हुई बंदोबस्ती
चार सैरातों की बंदोबस्ती अब तक संपन्न नहीं
प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद कार्यालय में सुलभ शौचालय के बंदोबस्ती की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया में जिला मुख्यालय स्थित दो सुलभ शौचालयों की बंदोबस्ती प्रक्रिया करायी गयी. जिसमें बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय की डाक प्रक्रिया 23.5 हजार पर संपन्न हुई. जिसमें विजय मेहतर ने अंतिम बोली लगाकर बस स्टैंड स्थित चलंत सुलभ शौचालय का डाक अपने नाम किया तो जिला निबंधन कार्यालय स्थित सुलभ शौचालय की अंतिम बोली जाली बुझी देवी ने 1.81 लाख की लगायी व 2025-26 का शौचालय डाक अपने नाम किया है. जिसमें दोनों सुलभ शौचालयों का कुल 02 लाख 04 हजार 500 रुपये नगर परिषद को राजस्व प्राप्ति का अनुमान है. इससे पूर्व गत गुरुवार को बसंतपुर हाट पड़ाव का अंतिम बोली प्रदीप कुमार भगत द्वारा 15.10 लाख रुपये में लगायी है. इधर नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अररिया बस स्टैंड, ऑटो टोटो पड़ाव, अररिया आरएस हाट व रजोखर हाट सैरात की बंदोबस्ती कार्य अब भी होना बांकी है. जिसमें सूचना प्रेषित के बाद भी शुक्रवार व शनिवार को डाक बोली में संवेदक उपस्थित नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
