आग से दो घर जले, लाखों की क्षति

कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के वार्ड 10 का मामला

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 20, 2025 7:01 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के वार्ड 10 में शुक्रवार की देर रात आग लगने से दो घर जल गये. पीड़ित सीताराम साह ने बताया कि आग लगने से अनाज, कपड़ा, बर्तन के साथ 30 क्विंटल धान भी जल गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी पीड़ित ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख की क्षति का अनुमान है. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल पर निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है