दो कैसीनो में छापा, चार भारतीयों समेत 20 लोग गिरफ्तार
नेपाल पुलिस ने विराटनगर में की कार्रवाई
बिग होटल व रत्ना होटल में छापामारी के दौरान नेपाली नागरिक भी जुआ खेलते पकड़ाये
जोगबनी. नेपाल पुलिस ने विराटनगर स्थित दो कैसीनो में छापेमारी कर संचालक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दोनों कैसीनो के संचालक भी हैं. बिग होटल परिसर में स्थित चैंपियन कैसीनो व रत्ना होटल परिसर में स्थित गोल्डन कैसीनो में रविवार आधी रात में कार्रवाई की गयी. पुलिस ने चैंपियन कैसीनो के महाप्रबंधक लोकेंद्र बहादुर बसनेत व गोल्डन कैसीनो के प्रबंधक राम कृष्ण बजगैन के साथ होटल बिग के मालिक हरि भट्टराई को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों को नेपाली नागरिकों को कैसीनो में जुआ खेलने के लिए प्रवेश की अनुमति देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मोरंग पुलिस अधीक्षक कबित कटुवाल ने बताया कि 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल के लोगों को कैसीनो में प्रवेश करने व यहां तक कि गांजा पीने की अनुमति दी जा रही थी. पुलिस लंबे समय से इस बात की जांच कर रही थी कि कैसीनो में नेपाली नागरिक प्रवेश कर रहे हैं या नहीं. इसके बाद रविवार रात छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान गोल्डन कैसीनो से 14 व चैंपियन कैसीनो से 06 लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि पुलिस गिरफ्तार लोगों के नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर रही है.चार भारतीय नागरिकों को किया गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान कैसीनो में भारतीय नागरिक भी मौजूद थे. बताया जाता है कि चार भारतीय नागरिक 57 वर्षीय सतपाल उर्फ सुरेश महाजन, 39 वर्षीय प्रमोद मोरे, 31 वर्षीय दिनेश बुमराह व 31 वर्षीय विक्रम सिंह को कार्रवाई के दौरान एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. चर्चा है कि ये लोग राजस्थान व दिल्ली के निवासी हैं. इन्हें आपत्तिजनक स्थिति व मादक पदार्थों के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.नेपाल पर्यटन के नाम पर भारतीय नागरिकों को दिया जाता है प्रलोभन
ज्ञात हो कि नेपाल के होटल व्यवसायी नेपाल पर्यटन के नाम पर लोगों को आकर्षित करते हैं व कैसीनो में गांजा समेत अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी परोसा जाता है. वहीं भारतीय नागरिक शराब व अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ के चक्कर में कैसीनो में अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
