हत्यारोपित पति समेत दो गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में
बौंसी थाना क्षेत्र की घघरी पंचायत के वार्ड चार में बीते बुधवार की देर रात्रि पति व सौतन ने मिलकर पीट-पीटकर पहली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र की घघरी पंचायत के वार्ड चार में बीते बुधवार की देर रात्रि पति व सौतन ने मिलकर पीट-पीटकर पहली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस बाबत मृतका जानकी देवी उर्फ रीता देवी के पुत्र मुन्ना कुमार के लिखित आवेदन पर बौंसी थाना कांड 205/25 दर्ज किया गया. मामले को लेकर मुन्ना कुमार ने बताया कि मेरी मां जानकी देवी को मेरे पिता महेंद्र ऋषिदेव व मेरी सौतेली मां शकुंतला देवी ने घर में बंद कर मेरी मां को बुरी तरह मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर बौंसी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद से पुत्र मुन्ना कुमार सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही हत्यारोपित महेंद्र ऋषिदेव पिता स्व कैलू दास ऋषिदेव व शकुंतला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
