अलग-अलग मामले में दो गिरफ्तार
पलासी पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान शराब मामले एक नामजद अभियुक्त व एक कुर्की वारंटी को अलग-अलग गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
पलासी. पलासी पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान शराब मामले एक नामजद अभियुक्त व एक कुर्की वारंटी को अलग-अलग गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में शराब मामले में पलासी थाना कांड 170/25 के नामजद अभियुक्त सुशील कुमार यादव गांव कनखुदिया व कुर्की वारंटी मो एतसाम गांव सनगोडा शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपित को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————————– आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मालद्वार गांव निवासी रुबी देवी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतइ का आरोप लगाते पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दिनेश पंजियार, पिंकी देवी, दिलखुश पंजियार व अंशु कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. ———————- आपसी विवाद में मारपीट, पांच घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद में पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कलियागंज गांव की प्रियंका देवी, चहटपुर गांव की नासरीन, मजलिसपुर गांव के कुंदन कुमार मंडल, काशीबाड़ी गांव की चांदनी देवी व मनीष कुमार मांझी शामिल हैं. सभी घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————– सड़क हादसे में बच्ची घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक बच्ची घायल हो गयी. घायल बच्ची अतिका कुमारी गांव फरसाडांगी को परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बताया कि घायल बच्ची खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
