दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को छापेमारी के दौरान अलग-अलग मामलों के दो आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया.
पलासी. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी के दौरान अलग-अलग मामलों के दो आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में मो अशरफ गांव बरहट व विजय कुमार मंडल गांव मालद्वार शामिल हैं. दोनों से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————————– आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में चार व्यक्ति घायल हो गया. सभी घायलों को परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. घायलों में पकड़ी की प्रियंका कुमारी, राकेश कुमार, कुम्हिया का मो दाऊद, भोटगांव की मीरा कुमारी शामिल हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
