तुलसी सीएलएफ की वार्षिक आम सभा आयोजित
सीएलएफ के तौर पर विकसित हुआ माॅडल
अररिया. जीविका फारबिसगंज अंतर्गत तुलसी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (तुलसी सीएलएफ) की ओर से 04 सितंबर वार्षिक आम सभा का आयोजन दुर्गा मंदिर परिसर हरिपुर में किया गया. बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन, ब्लॉक मेंटर वीरेंद्र कुमार दास, प्रबंधक संचार नारायण कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक जितेंद्र महतो, अंबरीश कुमार, सीएलएफ लीडर्स सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में सीएलएफ की अध्यक्ष अरुणा देवी ने साल 2024-25 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. साथ ही अग्रिम कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 भी प्रस्तुत किया. आम सभा में बताया गया कि इस साल तुलसी सीएलएफ ने 5 लाख 23 हजार का मुनाफा कमाया है. इस दौरान अध्यक्ष ने बताया कि सीएलएफ की ओर से एससी-एसटी स्कूल, अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन किया जा रहा है. इसमें करीब 70 जीविका दीदी जुड़ी हुई है. भविष्य में भी कई नवाचार किये जाने की योजना पर बैठक में विचार किया गया. गौरतलब है कि तुलसी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का गठन 14 दिसंबर 2017 में किया गया था. जो आज एक मॉडल सीएलएफ के तौर पर विकसित हो चुका है. 20 दिसंबर 2021 में सीएलएफ के निबंधन के बाद से अब तक इसमें कुल 8900 जीविका दीदी जुड़ी हुई हैं. वार्षिक आम सभा को सफल बनाने में अध्यक्ष अरुणा देवी, सचिव रेणु देवी, कोषाध्यक्ष चंद्रिका देवी, मास्टर बुक कीपर सुनीता, क्लस्टर फैसिलिटेटर रानी देवी व शिल्पी कुमारी, सीएलएफ एंकर पर्सन कृष्ण कुमार कौशल आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
