20 फीट गहरे गड्ढे में पलटा अनियंत्रित ट्रक, दो चालक घायल
हादसे में बाल-बाल बचे दर्जनों लोग
सड़क पर सांप को देख चालक ने ट्रक पर से खोया नियंत्रण
नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर नरपतगंज ओवरब्रिज के पास बुधवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए 20 फीट गहरे गड्ढे में पलटा गया, इस दुर्घटना में दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं आसपास मौजूद दर्जनों लोग बाल बाल बच गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व नरपतगंज थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से दोनों चालकों को बाहर निकलते हुए सीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराया. हालांकि घटना के बाद घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. घायल चालक यूपी के मुरादाबाद निवासी मो अनस व बाबू अली बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार, दोनों चालक ट्रक पर गुवाहाटी से बांस लोड कर उत्तराखंड जा रहे थे. वे जैसे ही नरपतगंज बाजार के समीप ओवरब्रिज के पास पहुंचे. अचानक एनएच पर सांप दिखने से ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया. घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं आसपास खड़े दर्जनों लोग बाल बाल बचे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
