ट्रक ने कार में मारी टक्कर, छह लोग घायल

घायलों का चल रहा इलाज

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 16, 2025 8:49 PM

नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गया और कार पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागन निकला. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार रविवार को मुजफ्फरपुर के जोगनी निवासी संजीव कुमार, सुरेश ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ एसयुवी से वाहन से मुजफ्फरपुर से गुवाहाटी जा रहे थे. इसी बीच नरपतगंज- फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समीप दरभंगा से पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित घायल के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है