विद्यालय में चहारदीवारी का अभाव
सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
भरगामा. प्रखंड के सिरसिया-हनुमानगंज पंचायत के प्रावि भवानीपुर बैरियाही टोला इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. विद्यालय में कुल 276 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन परिसर में चहारदीवारी नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई व सुरक्षा दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विद्यालय परिसर खुले होने के कारण बच्चों के इधर-उधर विचरण पर पूर्ण नियंत्रण नहीं रह पाता है. इससे अनुशासन प्रभावित होता है व पठन-पाठन भी निरंतरता बाधित होती है. प्रधान शिक्षिका सोनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय के दोनों ओर से व्यस्ततम सड़क गुजरती है. जहां लगातार वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. छोटे बच्चे सड़क पार करते समय कई बार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे हैं. ऐसे में अभिभावकों के बीच भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा विद्यालय परिसर में हो जाता है. सुबह विद्यालय खुलने पर उसके अवशेष अक्सर पाए जाते हैं. जिससे साफ-सफाई व बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. विद्यालय प्रशासन व ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि शीघ्र चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए. ताकि बच्चों को सुरक्षित व व्यवस्थित वातावरण में शिक्षा प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
