समर कैंप को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
समर कैंप के जरिये बच्चों में सीखने की शक्ति जागृत करना
-2-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड में गर्मी की छुट्टियों के दौरान कक्षा 05 से 06 तक के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले समर कैंप की तैयारी जोरों पर है. इसी सिलसिले में बुधवार को बीआरसी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज व स्वयंसेवकों को समर कैंप के संचालन व गतिविधियों के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिये. प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रशिक्षक कृष्णा व नूतन कुमारी ने किया. दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को बच्चों के शैक्षणिक, रचनात्मक व मानसिक विकास को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों में सीखने की रुचि जागृत करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास व रचनात्मकता को भी विकसित किया जायेगा. समर कैंप का आयोजन आगामी 02 जून से 20 जून तक किया जायेगा. जिसमें बच्चों के लिए खेलकूद, कला, संगीत, कहानी लेखन, समूह चर्चा व वैज्ञानिक गतिविधियां जैसी कई रचनात्मक कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी. प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर संदीप कुमार रजक, गोपाल कुमार रजक, नगमा नाज, विक्रम कुमार, गौरव कुमार, रासदा खानम व काजल कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
