नरपतगंज से अमृतसर के लिए भी चलेगी ट्रेन

आने वाले पांच साल में रेलवे का हब बनेगा अररिया

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 4, 2025 8:00 PM

अररिया-गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व आयी तीन नयी ट्रेनों की सौगात

वादा नहीं विकास कार्यों को पूरा करना मेरा लक्ष्य: सांसद

अररिया. अररिया जिले व सीमांचल वासियों के लिए आज रेल यातायात के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन है. अररिया-गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व ही रेल मंत्रालय ने 03 नई ट्रेनों की घोषणा की है, जो पूजा स्पेशल के रूप में संचालित की जायेगी. इन ट्रेनों के पूजा बाद स्थायी परिचालन की संभावना है, जिससे सीमांचल के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा.

नयी घोषित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है

1. न्यू जलपाईगुड़ी- पटना एक्सप्रेस (वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार)2. न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर एक्सप्रेस(वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार)3. न्यू जलपाईगुड़ी- नरकटियागंज एक्सप्रेस (वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, फारबिसगंज, दरभंगा बाईपास, सीतामढ़ी)इसके अतिरिक्त, सीमांचल के यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. अब सहरसा से चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार कर नरपतगंज से अमृतसर तक चलाया जायेगा. जिससे पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में कार्यरत व प्रवासी मजदूरों को सीधा लाभ होगा. इस ऐतिहासिक निर्णय पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री जी की दूरदृष्टि का परिणाम है कि आज सीमांचल को एक के बाद एक बड़ी सौगात मिल रही है. इन ट्रेनों से अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, ठाकुरगंज सहित पूरे सीमांचल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है