सड़क पर टाट लगाकर आवागमन किया अवरुद्ध
भूमि विवाद को लेकर मामले को दिया अंजाम
पलासी. प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत महेंद्रपुर वार्ड संख्या 08 में सड़क पर अतिक्रमण कर देने का एक मामला सामने आया है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आपसी भूमि विवाद को लेकर आवागमन के मुख्य मार्ग को टाट लगाकर घेर दिया गया है. मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. एक पक्ष की रेणु देवी ने पलासी थाना में आठ लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जिसमें उमेश मंडल, दिनेश मंडल, विंदेश्वर मंडल, विकास मंडल, सुरेन मंडल, आनंद कुमार मंडल, राजेश मंडल, जानती देवी शामिल हैं. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 08 दिसंबर को छह बजे सुबह दरवाजे पर काम कर रही थी. इसी क्रम में उक्त लोगों ने भूमि विवाद को लेकर गाली-गलौज किया और मना करने पर वे लोग लाठी, डंडा से मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में सर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही जेवर आदि छीन लिया. साथ ही मेरा बिजली मीटर व आवागमन का मुख्य ढलाई सड़क पर टाट लगाकर बंद कर दिया है. जिससे हमलोगों को घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
