500 ग्राम गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

तीनों से की जा रही पूछताछ

By PRAPHULL BHARTI | April 24, 2025 7:57 PM

जोगबनी. नेपाल पुलिस ने भारत सीमा की ओर जा रहे तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. नेपाल पुलिस ने यह कार्रवाई पथरदेवा सीमा से लगाने वाली नेपाल भाग के देवानगंज में की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिनगरा से एक बाइक संख्या बीआर 38 एडी 4133 पर सवार तीन युवक भारत की ओर जा रहा है. दीवानगंज वार्ड संख्या दो यादव टोल के पास चेकिंग के दौरान बाइक को रोका. तलाशी में 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवकों की पहचान पत्राहा वार्ड 15 घूरना बाजार के मो जावेद, मो जमशेर व मो आलविन के रूप में हुई है. तीनों को जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी में रखकर पूछताछ की जा रही है. सुनसरी एसपी ने इसकी पुष्टि की है.

मारपीट में महिला घायल

अररिया.बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव में आपसी विवाद में इंदू देवी घायल हो गई. घायल इंदू देवी को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

———

विवाहिता ने खाया जहर

अररिया. नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में घरेलू विवाद में विवाहिता अनुपम कुमारी ने जहर खा लिया. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में किया जा रहा है.चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है