भंगहा से तीन मवेशियों की चोरी
पशुपालक परेशान
प्रतिनिधि, परवाहा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या चार भंगहा में बीते शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो भैंस व एक पाड़ा कुल तीन मवेशियों की चोरी कर ली. पीड़ित पशुपालक भंगहा निवासी रामदेव ऋषिदेव ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे जब हम मवेशी को देखने गये तो देखे कि एक भी मवेशी नहीं है. उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी मवेशी नहीं मिलने की बात बताई. वहीं घटना की सूचना पर पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर यादव ,अजित चक्रवर्ती ,मनोज कुमार सहित दर्जनों लोगों की भीड़ पीड़ित के घर जमा हो गयी. इधर परवाहा पुलिस कैंप प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
