तीन दुकानों की सीलिंग काटकर हजारों की चोरी
दुकानदारों ने दर्ज कराया मामला
प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज हाट परिसर से शनिवार रात एक ही साथ तीन दुकानों से अज्ञात चोरों के द्वारा हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद तीनों दुकानदारों ने रविवार को नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगायी है. हालांकि लगातार हाट परिसर से हो रही चोरी के बाद स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर की जानकारी अनुसार शनिवार रात राजगंज निवासी मो नोमान सिद्दीकी अपनी मोबाइल दुकान बंद कर घर चले गये. जब सुबह दुकान खोला तो सीलिंग काट कर दुकान से 10 मोबाइल, स्क्रीन टच मोबाइल 05 पीस, बैट्री, चार्जर सहित एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ली गयी. वहीं उसके पड़ोस में ही प्रभु नाथ भगत के किराना दुकान से ताला तोड़कर 10 हजार के समान व नकद की चोरी, सुनील कुमार का मिठाई दुकान का ताला तोड़कर 05 हजार नगद सहित 10 हजार का सामान चोरी घटना को अंजाम दिया गया. घटना का जानकारी मिलते ही सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गया. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने भी तीनों दुकान पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद पीड़ित दुकानदारों से पूछताछ किया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि तीनों पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
