विद्यालय से बैट्री सहित हजारों की चोरी

प्रधानाध्यापक ने दर्ज कराया मामला

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 28, 2025 6:29 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर बैट्री व एक बोरी एमडीएम की चावल सहित हजारों का समान की चोरी कर ली है. घटना को लेकर नरपतगंज थाना में प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में पूर्व में भी कई बार विद्यालय में चोरी होने की घटना की बात कही गई है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में लगातार चोरी की घटना घटित हो रहा है. वहीं आवेदन का प्रतिलिपि विभागीय पदाधिकारी को भी दिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है