आवास प्लस पर सर्वेक्षित परिवारों का होगा शत-प्रतिशत सत्यापन

सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर भी बनायी गयी है टीम

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 20, 2025 11:00 PM

सिकटी. प्रखंड कार्यालय भवन में बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में आवास योजना से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. इसमें आवास प्लस योजना 2024 के तहत सर्वेक्षित परिवारों का शत प्रतिशत सत्यापन सहित कई अहम बिंदुओं पर संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया. बीडीओ ने सर्वेक्षित सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन, अयोग्य लाभार्थियों जिनके पास पक्के मकान हैं,उनका नाम सूची से हटाना व सर्वे कार्य में पारदर्शिता व तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि केवल वास्तविक जरूरतमंदों को ही इस योजना का लाभ मिल सके व समय-सीमा में कार्य पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि सर्वे करने वाले व्यक्ति को सत्यापन टीम में नहीं रखा जायेगा, ताकि निष्पक्षता बनी रहे. सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर भी टीम बनायी गयी है. जो लगातार निरीक्षण करेगी. जिन लाभार्थियों के पास पहले से पक्का मकान है. उनका नाम सूची से हटाया जायेगा. बैठक में प्रखंड के सभी आवास सहायक व आवास पर्यवेक्षक सहित कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है