युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 29, 2025 7:52 PM

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर के युवक की मौत बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. युवक सोनापुर पंचायत के मोहम्मद हबीब का 21 वर्षीय पुत्र मो महबूब है. वह हाल के दिनों से बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में हाइवा का ड्राइवर था, बीते 25 दिसंबर को हाइवा अनियंत्रित होकर एक खाही में जा गिरा, जिससे मौके पर मबबूब की मौत हो गयी. युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. युवक दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था. परिवार का बोझ युवक पर ही था. मृतक के पिता गांव में हीं मजदूरी का काम करते है. युवक का शव आते हीं युवक की मां व बहन दहाड़ मार कर रो रही थी. आस-पास का माहौल भी गमगीन हो गया था. मौके पर राजद नेता मनीष यादव, मो सद्दाम समेत दर्जनों लोगों ने सोनापुर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है