पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, घर में दुबके लोग

ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गर्म

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 22, 2025 7:36 PM

कुर्साकांटा. जिले में बढ़ती ठंड का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. ठंडी हवा की वजह से कनकनी काफी बढ़ गयी है. ठंड की वजह से सबसे अधिक परेशानी वृद्ध व छोटे बच्चों को झेलनी पड़ रही है. दोपहर बाद ही ठंड रफ्तार पकड़ने लगती है. बढ़ते ठंड को लेकर प्रखंड क्षेत्र में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आयी है. वहीं बढ़ते ठंड को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से आमजनों में आक्रोश व्याप्त है. ठंड का सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला. जहां लोग ठंड से निजात पाने को लेकर घास फूस में आग लगाकर ठंड से निजात पाने का प्रयास करते रहे. स्थानीय लोगों में शामिल प्रणव गुप्ता, अभय दुग्गड़, बिनोद सागर, बैजनाथ गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुभाष साह, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, संतोष सुमन, जितेंद्र गोस्वामी, इंद्रानंद सिंह समेत दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.12

कड़ाके की ठंड से बढ़ी लोगों की परेशानी

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड पछुआ हवा व घने कोहरे के कारण जहां यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है, वहीं व्यापारिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. सुबह- शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है व लोग मजबूरी में अलाव का सहारा लेने को विवश हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. चौक-चौराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में भाजपा नेता रघुनंदन साह, समाजसेवी मुन्ना मेहता, युवा नेता प्रवीण साह, समाजसेवी परमेश्वरी साह, दिलीप साह, जॉली बाबा, रजनीश दास, अभय चोटीला सहित अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अंचल प्रशासन से ठंड को देखते हुए अविलंब सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.13

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है