हर व्यक्ति के भीतर विद्यमान है ईश्वर की ध्वनि

प्रवचन को जीवन में उतारना ही सार्थकता है

By PRAPHULL BHARTI | April 26, 2025 6:57 PM

-9-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खजुरी गांधी नगर में आयोजित संतमत सत्संग के 11वें वार्षिक अधिवेशन के प्रथम दिन कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि ईश्वर सर्वव्यापक हैं. उनकी प्राप्ति के मार्ग संत महात्मा बताते हैं. उन्होंने कहा कि साधु के प्रवचन को जीवन में उतारना ही सार्थकता है. उन्होंने कहा कि परमात्मा के निज धाम में जाने की युक्ति सत्संग में बताई जाती है. स्वामी जी ने संतमत की शिक्षाओं को सरलता से समझाते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक दिव्य प्रकाश व ईश्वर की ध्वनि विद्यमान है. इस सत्य को अनुभूत करने के लिए ध्यान, साधना व सद्गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. ध्यान के माध्यम से साधक अपने भीतर छिपी अनंत शांति व आनंद को पा सकता है. उन्होंने कहा कि जीवन को सरल, पवित्र व सकारात्मक बनाना ही संतमत का मूल संदेश है. मन को पवित्र कर तन को स्थिर करें. अधिवेशन में संतमत के राष्ट्रीय महामंत्री दिव्य प्रकाश यादवेंदु मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव, कार्यक्रम के संरक्षक तेजनारायण यादव, अध्यक्ष प्रो अमरीश कुमार अमर,कोषाध्यक्ष जयकिशोर यादव, मंत्री अरविंद यादव,कार्यकारी मंत्री प्रियव्रत नारायण सिंह उपमंत्री विनोद कुमार यादव,उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव सहित बड़ी संख्या में अररिया व सुपौल जिले के श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है