अब अभया ब्रिगेड टीम से नही बचेंगे मनचले, सादे लिबास में गश्त करेगी महिला पुलिस
अन्य थाना क्षेत्रों में जल्द होगी अभया ब्रिगेड टीम की तैनाती
अररिया. अररिया पुलिस की अभया ब्रिगेड टीम अब स्कूल कॉलेज के आसपास तैनात किये जायेंगे. अभया ब्रिगेड टीम का एसपी अंजनी कुमार खुद मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं अररिया पुलिस मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिले में स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं को अब पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर थाना स्तर पर अभया ब्रिगेड टीम का गठन किया गया है. अररिया जिला में तत्काल तीन थानों में अभया ब्रिगेड टीम का गठन किया गया है. अभया ब्रिगेड टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी, एक महिला सिपाही के साथ दो पुरुष सिपाही को शामिल किया गया है. जो अपने-अपने थाना क्षेत्र में जितने भी स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान हैं या ऐसी जगह हैं जहां बच्चियां पढ़ने जाती है. वहां पुलिस अधिकारी सादे लिबास में गश्त करेगी. साथ ही अभया ब्रिगेड टीम वहां का विजिट करेगी इसके साथ हीं स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान के प्रिंसिपल से बात कर संपर्क स्थापित करेंगे.
इन हाथों में सौंपी गयी है अभया ब्रिगेड टीम की कमान
जिले के अररिया सदर ,फारबिसगंज,व रानीगंज में एक एक टीम बनायी गयी है. अररिया में पुलिस अवर निरीक्षक सोनिया साहनी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. फारबिसगंज में अभया ब्रिगेड की जिम्मेदारी पुअनि प्रभा कुमारी को सौंपी गयी है. जबकि रानीगंज में अभया ब्रिगेड की जिम्मेदारी पुअनि शेख हसीना को सौंपी गयी है. इसके साथ हीं इन सभी पदाधिकारी के साथ एक महिला सिपाही व पुरुष सिपाही की भी तैनाती की गयी. जो सादे लिबास में स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के आसपास निगरानी करेगी.अन्य थाना क्षेत्रों में जल्द होगी अभया ब्रिगेड टीम की तैनाती
जिले के तीन थानाें जैसे अररिया, फारबिसगंज व रानीगंज में अभया ब्रिगेड टीम गठित की गयी है. आगे भी अन्य थाना में किया जायेगा. इसी तीनों थाना क्षेत्र में महिला कॉलेज व कोचिंग है. पुलिस अधिकारी सादे लिबास में कॉलेज व स्कूल के पास निगरानी करेंगी. यदि कोई भी मनचला युवक स्कूल, कॉलेज के पास खड़े दिखेंगे, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.अंजनी कुमार, एसपी अररिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
