फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना निकली मनगढ़ंत, आरोपित कर्मी के साथ घटनास्थल से 58.42 हजार बरामद

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

By PRAPHULL BHARTI | May 10, 2025 9:02 PM

-19- प्रतिनिधि, अररिया भारत फाइनांशियल इनक्लुजन लिमिटेड अररिया शाखा में कार्यरत संगम मैनेजर ने नगर थाना में 01.15 लाख रुपये व अन्य राशि छिनतई का आवेदन दिया. जिसमें आवेदन मिलने के बाद नगर थाना पुलिस हरकत में आयी व जांच में जुट गयी. वहीं संगम मैनेजर जोगबनी थाना क्षेत्र के कुशमाहा रामगंज वार्ड संख्या 07 निवासी शिवशंकर पासवान (26) पिता श्याम पासवान भी पुलिस के शक में घेरे में चल रहे थे. एसआइ अंकुर ने बताया कि पीड़ित फाइनेंस कर्मी द्वारा बार बार बयान बदला जा रहा था. इस दौरान फाइनेंस कर्मी संगम मैनेजर से पूछताछ करने पर व सीडीआर के आधार पर घटना की गुत्थी सुलझा लिया गया व रुपये से बाहर थैला व एक सिम युक्त मोबाइल घटनास्थल से 300 मीटर दूर बरामद किया गया. जिसमें नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ संजीव कुमार व अंकुर ने आरोपित संगम मैनेजर पर विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है. वहीं नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि उक्त आरोपित संगम मैनेजर नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी के चंद्रा चौक स्थित फाइनेंस बैंक में कर्मी है. जिसने गत 07 मई को कमलदाहा से कलेक्शन करके साढ़े 08 बजे अररिया स्थित बैंक लौटने की बातें अपने आवेदन में कही. वहीं कमलदाहा वार्ड संख्या 12 मदरसा से पहले पुल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधी बैग में रखे 01 लाख से ज्यादा रुपये व अन्य सामग्री उपकरण लूटने की बात कही. लेकिन पुलिसिया अनुसंधान में फाइनेंस कर्मी की सारी बात मनगढ़ंत निकली.वहीं फाइनेंस कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है