लूटकांड का अबतक नहीं पाया उद्भेदन

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 8:42 PM

फारबिसगंज. शहर के दीनदयाल चौक के समीप अवस्थित थोक किराना व्यवसायी सुरेंद्र कनोजिया के प्रतिष्ठान मेसर्स ओम एजेंसी में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने नौ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस उक्त लूट कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता,अनि अमित राज,आकाश कुमार,विजय कुमार,काजल कुमारी सहित स्थानीय थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शुक्रवार को पीड़ित व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर व घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे रहे. थोक किराना व्यवसायी के प्रतिष्ठान में घटित लूट कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित स्थानीय थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी सघन छापेमारी अभियान में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है