दूरभाष पर मंत्री ने मजदूरों से किया संवाद

काम से संबंधित मामलों की ली जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | May 4, 2025 8:57 PM

प्रतिनिधि, अररियामई दिवस के मौके पर अररिया प्रखंड मनरेगा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दूरभाष पर कई मनरेगा श्रमिकों से सीधे बातचीत की. इस क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी सहित काम की उपलब्धता सहित अन्य मामलों पर खुल कर बात की. दूरभाष पर बातचीत के क्रम में प्रखंड के सहासमल पंचायत के मनरेगा मजदूर मो रज्जाक, पिता अयूब ने बताया कि उन्हें वर्ष 2024-25 मांग के अनुरूप मनरेगा से 100 दिनों का रोजगार प्राप्त हुआ. समय पर इसके भुगतान की जानकारी उन्होंने दी. बातचीत के क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा संबंधी कार्यों में मजदूरों को बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की.

——–

दिव्यांगता पहचान शिविर पांच से

अररिया. जिले में 05 से 15 मई तक विभिन्न प्रखंडों में आयोजित दिव्यांगता पहचान शिविर आयोजित किया जाना है. इस विशेष शिविर में जिले के 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी दिव्यांग बच्चों की पहचान करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड वितरित किया जाना है. शिविर की सफलता को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है. सभी बीइओ को संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांग बच्चों का डाटा तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी उक्त डाटा सहायक निदेशक जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग को उपलब्ध करायेंगे. अभियान के सफल संचालन के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है