मंत्री ने किया पुस्तक का लोकार्पण

मंत्री विजय कुमार ने की पुस्तक की सराहना

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 28, 2025 7:04 PM

34- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिला क्षत्रिय समाज ने बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह के अवसर पर बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बबलू,व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने साहित्यकार व रचनाकार डॉ अनुज प्रभात की आठवीं पुस्तक समय के क्षितिज पर ”” का लोकार्पण किया. पुस्तक के लोकार्पण समारोह में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक देवयंती देवी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह सहित अन्य ने भी संयुक्त रूप भाग लिया. लोकार्पणकर्ता पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि समय के क्षितिज पर एक ऐसी पुस्तक है जो नयी पीढ़ी के लिए समीचीन है. इसके माध्यम से विविध व्यक्तित्वों की वे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एक प्रकार से शोधपरक व संग्रहणीय है. जबकि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने उक्त पुस्तक की सराहना की. इस अवसर पर स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि हमारे समाज के बीच ऐसे रचनाकार हैं, जिन्होंने 08 पुस्तकें लिखी व साहित्य को आगे बढ़ाया यह हमारे क्षेत्र के लिए ही नहीं रेणु की धरती के लिए गौरव की बात है. जबकि डॉ अनुज प्रभात ने कहा कि उन्होंने ऐसी पुस्तक की रचना की है व उम्मीद है आगे भी युवाओं के लिए लिखते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह ने किया. समारोह में मुख्य रूप से डॉ अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, अजातशत्रु अग्रवाल, युवा सममजसेवी इजहार अंसारी, संदीप बरार, आभास सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है