नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ आज से शुरू
एबीसी नहर में पानी नही रहने के कारण छठ व्रतियों को होगी दिक्कत
खरीदारी के लिए बाजार में बढ़ी चहल-पहल,कल से 36 घंटे का निर्जला व्रत होगा शुरू प्रतिनिधि, अररिया नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व आज यानी मंगलवार से शुरू होगा. व्रतियों ने नदियों तालाबों व जलाशयों में स्नान कर पूजा-अर्चना करेगी. चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी के रूप में प्रसाद तैयार कर भगवान को अर्पित कर ग्रहण किया जायेगा. हालांकि इस बार एबीसी नहर में पानी नहीं रहने के कारण छठ वर्ती को दिक्कत होगी. महापर्व के दूसरे दिन यानी बुधवार को छठ व्रती दिन भर उपवास रखेंगे. सूर्यास्त के बाद खरना करेंगे. इस दिन भगवान भास्कर की पूजा के बाद खीर, रोटी, केला सहित अन्य प्रसाद का नैवेद्य अर्पित किया जायेगा. भगवान से सबकी मंगलकामना करने के बाद स्वयं इसे ग्रहण करेंगे. इसके बाद प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा. खरना के समापन के बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. गुरुवार को को अस्ताचलगामी व शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिये जायेंगे. इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जायेगा. चैती छठ के लिए बाजार सूप-दउरा का बाजार में भीड़ जुट रही है. बांस व पीतल के सूप की बिक्री हो रही है. टोकरी, दउरा, पंखा, मिट्टी का चूल्हा, सहित अन्य सामग्री की बिक्री बाजार में शुरू हो गयी है. वहीं गेहूं, चावल, सहित अन्य सामान की खरीदारी भी हो रही है. गुरुवार को छठ व्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिये जायेंगे. शुक्रवार को सूर्योदय के बाद भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य अर्पित किये जायेंगे. इसके साथ ही सूर्योपासना का महापर्व छठ का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
