बड़े वाहनों के प्रवेश से शहर में लगता है जाम

प्रशासन का इस ओर नहीं है ध्यान

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 17, 2025 7:12 PM

फारबिसगंज. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं दिख रहा है. नो एंट्री क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. शहर के छुआ पट्टी, सदर रोड,ली अकादमी हाइस्कूल रोड आदि क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. लेकिन इसके बाद भी बाहर से आने वाली कई बड़े वाहनों का प्रवेश किसी भी समय धड़ल्ले से शहर में प्रवेश कर रही है. शहर में जगह-जगह सड़क किनारे टैक्सी स्टैंड से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिस पर नगर परिषद प्रशासन का ध्यान नहीं है. विभिन्न सड़क मार्ग पर बेवजह जाम लग जाता है व आमलोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है. स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी व मरीज तक जाम में फंसकर रह जाते है. नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही होने से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. सुबह 08 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश होने से लोगों को राहत मिलेगा. लेकिन इस का पालन नहीं होता है. विभिन्न संगठनों ने शहर के मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग तेज कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है