पेंशनर समाज के शिष्ट मंडल पटना हुए रवाना

स्टेशन पर माला पहनाकर किया रवाना

By PRAPHULL BHARTI | March 26, 2025 7:17 PM

फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज बिहार पटना में आयोजित होने वाले राज्य अधिवेशन में भाग लेने के लिए पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पटना के लिए रवाना हुए. राज्य अधिवेशन में भाग लेने के लिए पटना जाने वाले दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल पेंशनर समाज के सदस्य हरिशंकर झा व विश्वनाथ पासवान को पेंशनर समाज के स्थानीय शाखा के सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान व प्रो दिलीप कुमार अग्रवाल सहित अन्य ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर माला पहना कर ट्रेन से पटना के लिए रवाना किया.

———-

11 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

पलासी. पलासी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ कलियागंज वार्ड संख्या नौ में छापामारी कर 11 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी. वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया. फरार बबलू मंडल गांव बलुआ कलियागंज वार्ड संख्या 09 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बलुआ कलियागंज वार्ड संख्या 09 के बबलू मंडल द्वारा शराब का कारोबारी करता है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के उक्त स्थान पर पहुंचा तो कारोबारी पुलिस को देखकर झोला फेंककर मौके पर से फरार हो गया. झोला की तलाशी लेने पर 11 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कारोबारी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

————

दो वारंटी गिरफ्तार

पलासी. पलासी पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान मियांपुर वार्ड संख्या 09 से दो वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार बताया कि गिरफ्तार वारंटी में मंटू लाल मांझी व जयनाथ मांझी गांव मियांपुर शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

—-

सर्पदंश से दो महिलाएं अचेत

पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांवों की दो महिलाओं को सांप ने डस लिया. जिससे दोनों अचेत हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों महिलाओं में निखत व नुरजहां खातून को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि उक्त दोनों महिला खतरे से बाहर है, इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है