प्रेस क्लब में हाई मास्ट लाइट का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

प्रेस क्लब को जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करूंगा

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 16, 2025 7:13 PM

अररिया. जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर रविवार 16 नवंबर की संध्या 06 बजे अररिया नप द्वारा लगाये गये हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. यह उद्घाटन अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा के हाथों बटन दबा कर किया गया है. जहां जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत, सचिव अमित अमन मौजूद थे. इस दौरान प्रेस क्लब की साज सज्जा को मुख्य पार्षद ने सराहा. उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब के विकास के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा. हमारा योगदान आपके साथ हमेशा बना रहेगा. प्रेस क्लब में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. प्रेस क्लब के विकास के लिए उन्होंने कई बातें सभी पत्रकारों के समक्ष रखा. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रेस क्लब को जो भी जरूरत होगी, ससमय उसे पूरा करने का कोशिश करता रहूंगा. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज नयन, सुनील कुमार, हाई मास्क लाइट के संवेदक के सहयोगी सहित कई पत्रकारगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है