14 दिसंबर को होगा वार्षिक जन्म महोत्सव

सत्संगियों ने की बैठक, लिये कई निर्णय

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 24, 2025 6:45 PM

फारबिसगंज. श्री श्री बड़दा के जन्मदिवस के अवसर पर परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर के अनुयायी सत्संगियों की एक बैठक सह सत्संग में स्थानीय आइटीआइ नजदीक स्थित सत्संग केंद्र फारबिसगंज में आयोजित की गयी. जिसमें परमपूज्यपाद श्री श्री आचार्यदेव के आशीर्वाद व सर्वसम्मति से आगामी 14 दिसंबर रविवार को परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 138 वां वार्षिक जन्म महोत्सव आइटीआइ स्थित सत्संग केंद्र फारबिसगंज में धूमधाम से भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी स्थानीय ऋत्विक श्रीसमीर दा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि इस बार का उत्सव सत्संग के प्रधान आचार्य देव के निर्देशानुसार बड़े हीं भव्य तरीके से मनाया जायेगा. जिसमें सभी सत्संगी ठाकुरजी का प्रेम का संदेश लेकर इस अंचल के प्रत्येक घर डोर टू डोर जाकर उत्सव में आने का निमंत्रण देंगे व एक दूसरे को आने के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक के पूर्व भव्य सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष झा, बैद्यनाथ राय, भानु दा द्वारा एक से एक भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गये. समीर दे, किशन कुमार, निकेश, आसुतोष झा आदि वक्ताओं द्वारा सत्संग के प्रधान आचार्य देव श्री श्री बड़दा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. किशन महाराज दा ने बताया कि जो खुद के आचरण द्वारा समाज जो जीने की सही राह दिखातें हैं. वहीं आचार्य होते हैं श्री श्री बड़दा ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव उत्थान में समर्पित किया था. इस मौके पर सबों ने महाभोग ग्रहण किया. बैठक सह सत्संग में समीर कुमार दे, भानु सिंह, विजय कांत झा, वीरेंद्र मंडल, राजा राम राय, भूपेंद्र यादव, शिव कुमार अग्रवाल, विजय भगत, पुनीत अग्रवाल, बैद्यनाथ राय, किशन कुमार, विकास भारती, मीणा देवी सहित कई सत्संगी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है