युवाओं में राष्ट्रीय भावना जगाना पदयात्रा का उद्देश्य : सांसद
डीएम, एसपी व सांसद ने पदयात्रा में लिया भाग
युवा खेल मंत्रालय ने सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर निकाली पदयात्रा डीएम, एसपी व सांसद ने पदयात्रा में लिया भाग अररिया. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय भावना जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना व एकता की भावना को मजबूत करना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी भाग लिया, वे न केवल पदयात्रा में हाथ में तिरंगा लिए आगे चल रहे थे, बल्कि युवाओं को एक जूट करने का संदेश भी दे रहे थे. सोमवार को आयोजित पदयात्रा में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण तक के विजन से प्रेरित है. इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं. खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुझे खुशी है कि अररिया में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सांसद ने कहा कि यह भारत सरकार व माय भारत की पहल है, जो भारतीय एकता व अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित है. इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति व कर्तव्य भावना को जागृत करना है. सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ायेगी. इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत व आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हम लोगों ने उद्देश्य समाज में समरसता सौहार्द व एकता कायम करने के लिए पदयात्रा का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर किया गया. अररिया जिले में पदयात्रा का आयोजन अररिया कॉलेज से 2 राजकीय उच्च विद्यालय, अररिया (चांदनी चौक) तक किया गया. इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप, विधायक देवंती यादव, जिला युवा अधिकारी अंजाम कुमार, एसडीओ रवि प्रकाश, चयन समिति के अध्यक्ष प्रवीण साह, भाजपा जिला महामंत्री आकाश राज, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक नृपेन कुमार सिंह, सत्यम कुमार, अजीत कुमार, मनीष कुमार पासवान, पप्पू कुमार पासवान, प्रवीण कुमार साह आदि अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामदयाल पासवान, 2 हाई स्कूल के प्राचार्य इबरार आलम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिव्यमुर्ती, जिला मंत्री कनक लता झा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह के साथ जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
