प्रशासन तीन दिनों के अंदर कांड का करे उद्भेदन
प्रशासन तीन दिनों के अंदर कांड का करे उद्भेदन
फारबिसगंज. शहर के दीनदयाल चौक के समीप स्थित थोक किराना व्यवसायी सुरेंद्र कनोजिया के प्रतिष्ठान मेसर्स ओम एजेंसी में गुरुवार की देर शाम हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने नौ लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद फारबिसगंज के नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने पीड़ित व्यवसायी सुरेंद्र कनोजिया से घटना की जानकारी ली. विधायक ने स्थानीय व वरीय पुलिस पदाधिकारियों से दूरभाष पर कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी हो इसको लेकर बात की. इस मौके पर विधायक श्री विश्वास ने कहा कि वे पटना में थे. उन्हें जब थोक किराना व्यवसायी के प्रतिष्ठान में लूट की घटना घटित होने की जानकारी मिली तो वे सीधे पटना से फारबिसगंज पीड़ित व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर घटित घटना की जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि थोक किराना के व्यवसायी के प्रतिष्ठान में घटित लूट कांड का पुलिस प्रशासन तीन दिनों के अंदर उद्भेदन करें. घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजे. घटित हो रहे आपराधिक घटना पर लगाम लगाने के लिए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती को तेज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
