तेजस्वी कल करेंगे दो चुनावी सभा को संबोधित

कार्यक्रम की तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 9:13 PM

अररिया. राजद के युवा नेता सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का अररिया आगमन बुधवार 01 मई को होने जा रहा है. इसको लेकर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया लोकसभा राजद के प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में राजद के प्रदेश युवा नेता तेजस्वी यादव, वीआइपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (सन ऑफ मल्लाह), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी का अररिया आगमन 01 मई को होने जा रहा है. जिसमें उनके द्वारा पहला विशाल जनसभा आगामी बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत पैकटोला पंचायत के फरोठा हाट मैदान व दोपहर 01:30 बजे भरगामा प्रखंड अंतर्गत वीरनगर बिसरिया के करबला मैदान में होने जा रहा है.

जीविका दीदी मतदाताओं को कर रहीं जागरूक

अररिया.

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर जीविका अररिया द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान की प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जीविका दीदी ग्रामीण इलाकों में शपथ ग्रहण, रैली, कैंडिल मार्च, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली सहित डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता संबंधी कैंपन का संचालन कर रही हैं. ताकि जिले के मतदान प्रतिशत इजाफा संभव हो सके. मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जानकारी जीविका कार्यालय द्वारा जिला मुख्यालय व राज्य कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस क्रम में वैसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

अररिया.

लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव संबंधी तैयारी युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इस कड़ी में जिला स्तर पर मतदान कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने सहित अन्य जरूरी कार्यों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने सोमवार को सभी ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम कमिशनिंग संबंधी कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को कई आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल, पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया. ज्ञात हो कि अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी सह ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 47 रानीगंज व 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अररिया कॉलेज अररिया, विधानसभा क्षेत्र संख्या 46 नरपतगंज व 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज अररिया व विधानसभा क्षेत्र संख्या 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया को ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय प्रभारी, निर्वाचन व जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए चुनाव में आवश्यकता के अनुरूप वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version